सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान 




मध्यप्रदेश में हड़प्पा के समकालीन सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
Ans : नर्मदा
क्षेत्रफल के अनुसार देश में मध्यप्रदेश का कौनसा स्थान हैं ?
Ans : दूसरा
मध्य प्रदेश में भीमबेटका के प्रसिद्ध होने का कारण क्या हैं ?
Ans : गुफाओं के शैलचित्र के करण
देश का पहला आपदा प्रबन्धन संस्थान किस राज्य में हैं ?
Ans : मध्यप्रदेश
निम्न में से किस नदी पर महेश्वर परियोजना बनाई गई हैं ?
Ans : नर्मदा
म.प्र. के कुल भाग के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर सागौन के वृक्ष है
Ans : 17.88
मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाता हैं ?
Ans : भोजपुर को
प्रदेश के किन स्थानो पर शैलचित्रो द्वारा आदिमानव के होने के प्रमाण मिलते है
Ans : होशंगाबाद(आदमगढ पहाडी) भोपाल(भीम बेठका) सागर के किकट
ISO-9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन कौनसा हैं ?
Ans : हबीबगंज रेलवे स्टेशन
ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सुरज्सें ने किसकी स्मृति में कराया था ?
Ans : ऋषि गालब स्मृति
चम्बल नदी पर बनाए गए बान्ध मे नही है
Ans : गान्धीसागर
म.प्र. मे त्रिस्तरीय पंचायतीराज के स्तर कौन से है
Ans : ग्राम पंचायत,जनपद पंचायत, जिला पंचायत
साल की लकडियो का उपयोग मुख्यत: किया जाता है
Ans : रेलवे के स्लीपर बनाने मे
सबसे अधिक जनजाति की जनसंख्या वाला राज्य कौनसा हैं ?
Ans : मध्य प्रदेश
वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया था ?
Ans : 1970 में
मध्यप्रदेश में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौनसी हैं ?
Ans : बेनगंगा



जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में मोहद गॉंव चर्चा में रहता हैं ?
Ans : इस गॉंव के सभी व्यक्ति संस्कृत में बात करते है
मध्यकाल का महत्वपूर्ण राजनीतिक और व्यापारिक केन्द्र था ?
Ans : बुरहानपुर
कौनसी नदी शिवपुरी के पठार से निकलती हैं ?
Ans : कुनू
मध्यप्रदेश में पैदा होने वाली फसलों का सही क्रम बताओ ?
Ans : गेहुं, सोयाबीन, चना, चावल
“हॅसते हैं, रोते हैं ” किस कवि की रचना हैं ?
Ans : हरिशंकर परसाई
मध्यप्रदेश की पांचवी बड़ी नदी हैं ?
Ans : बेतवा
मध्यप्रदेश के कितने जिलों में अब मनरेगा योजना जारी हैं ?
Ans : 50
मध्यप्रदेश के किस जिले में “प्रसिद्ध बौद्ध पर्यटक स्थल सॉंची” स्थित हैं ?
Ans : रायसेन
किस नदी पर “कपिल धारा” और “दुग्ध धारा” जलप्रपात स्थित हैं ?
Ans : नर्मदा नदी पर
बान्धवगढ राष्ट्रीय उद्यान पूर्व मे शहडोल जिले मे आता थे और अब किस जिले में आता है
Ans : उमरिया
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या कितनी हैं ?
Ans : 7,25,97,565
मध्य प्रदेश मे गहरी काली मिट्टी पाई जाती हैं ?
Ans : उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
मध्यप्रदेश के किस शहर में कुम्भ का मेला लगता हैं ?
Ans : उज्जैन
प्रदेश की कौनसी नदी अवनालिका अपरदन द्वारा बीहड़ का निर्माण करती हैं ?
Ans : चम्बल
म.प्र. के विभाजन के बाद वर्तमान मे क्षेत्रफल कितना है
Ans : 308252 वर्ग कि.मी
मध्यप्रदेश राज्य के किस जिलें को ओंकारेश्वर परियोजना से लाभ नहीं मिलता हैं ?
Ans : श्योपुर
कानाबाबा का मेला किस स्थान पर लगता है
Ans : सोदालपुर (होशंगाबाद)
मध्यप्रदेश में कोल बेड मीथेन कहा पाई जाती हैं ?
Ans : उज्जैन
नचना कुठार का अभिलेख किस शासक से संबंधित हैं ?
Ans : व्याघ्रराज
चावल का उत्पादन सर्वाधिक मध्यप्रदेश के किस जिले में होता हैं ?
Ans : बालाघाट
मध्यप्रदेश राज्य में वैगन रिपेयर वर्कशॉप कहां हैं ?
Ans : सतना
मध्यप्रदेश के किस जिले की सीमा राजस्थान से नहीं लगती हैं ?
Ans : भोपाल
मध्यप्रदेश की कौनसी नदी भारत के उत्तर तथा दक्षिण भागों के बीच विभाजक रेखा का काम करती हैं ?
Ans : नर्मदा
सन् 2011 की जनगणना अनुसार मध्यप्रदेश राज्य का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौनसा स्थान हैं ?
Ans : छठे नंबर का
मध्यप्रदेश में योजना मण्डल का गठन किस वर्ष हुआ था ?
Ans : 1972
मध्यप्रदेश में कोयले की खानें किस कल्प की हैं ?
Ans : गोंडवाला कल्प
मध्यप्रदेश में ताप्ती और नर्मदा नदी किस तरफ बहती हैं ?
Ans : पश्चिम
मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
Ans : 1956
पाताल कोट मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
Ans : छिन्दवाड़ा
भर्वेली नामक एशिया की सबसे बड़ी मैंगनीज खदान मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
Ans : बालाघाट
मध्यप्रदेश के किस जिले में “जीवाश्म” राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
Ans : मण्डला
मध्यप्रदेश के निम्न पर्यटन स्थलों में से कौन सा अपने मंदिरों के लिये प्रसिद्ध है?
Ans : खजुराहो
मध्यप्रदेश के किस शहर को प्राचीन में “अवन्तिका” कहा जाता था ?
Ans : उज्जैन
किस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य का विभाजन हुआ था ?
Ans : 1 नवम्बर, 2000
मध्य प्रदेश का कपास अनुसधान केन्द्र है – इन्दोर
मध्य प्रदेश का कौन सा शहर सिंध गंगा मैदानों मे है – जबलपुर
चेचाई जल प्रपात कहाँ है – रीवा
बधाई है – बुंदेलखंड का लोकनृत्य



किस जिले मे मृदा अपरदन की समस्या है – मुरेना
गिर के शेरो को रखे जाने हेतु किस रास्टीय पार्क का चयन किया गया है – पालपुर कूनो
मध्य प्रदेश का ऑटोमोबाइल उध्योग समूह कहाँ है – पीथमपुर
मध्य प्रदेश मे किस फसल का उत्पादन अधिक होता है – सोयाबीन
कोल बेड मीथेन पाई है – शहडोल
मध्य प्रदेश किन खनिजो का सबसे बड़ा उत्पादक है – ताम्बा व हीरा
मध्य प्रदेश की 11वी पंचवर्षीय योजना मे किस क्षेत्र को सर्वाधिक आवंटन दिया है – ऊर्जा
किस स्थान पर विदुत उत्पादन हेतु 500MW की इकाई है – बिरसिंहपुर
किस जिले मे लिंगानुपात सबसे प्रतिकूल है – मुरेना
किस जिले मे साक्षरता का दर सर्वाधिक है – नरसिंहपुर
भोपाल गैस त्रासदी के दोरान जो गैस निकली थी,वह कौन सी है – मिथाइल आइसोसाईनाइट
2007 वर्ष गुवाहाटी मे 33वे रास्टीय खेलो मे मध्य प्रदेश ने किस खेल मे सर्वाधिक स्वणृ पदक जीते थे – कराटे
कौन सा पुरुस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडीयों को दिया जाता है – विक्रम पुरुस्कार
2008 वर्ष मे मध्य प्रदेश मे कौन.से दो नय जिले गठित हुए – सिन्गरोली व अलीराजपुर
कौन सा शहर भारतीय मानक समय देदास के निकटतम है – रीवा
नर्मदा बचाओ आन्दोलन किस बाँध की ऊचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है – इंदिरा सागर
चम्बल नदी पर कौन सा बाँध निर्मित है – गांधी सागर
मध्य प्रदेश का एक मात्र एस्बेसतास उत्पादक जिला कौनसा है – झाबुआ
मध्य प्रदेश के किस संभाग मे सबसे अधिक जिले है – जबलपुर
मध्य प्रदेश मे अनुसूचित जाती की जनसंख्या का सर्वाधिक पर्तिशत किस जिले मे है – उज्जेन
मध्य प्रदेश मे न्यूजप्रिंट का कारखाना कहाँ है – नेपालनगर
साँची का स्तूप किसने बनवाया था – अशोक
मध्य प्रदेश मे छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात कितने जिले है – 51
खजुराहो के मंदिर बनाने वाले कौन से परिवार के राजा थे – चन्देल
भिलाई इस्पात कारखाना मे उत्पादन कब शुरू हुआ – 1959
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश मे कौनसा स्थान है – दूसरा
विभाजन के बाद मध्य प्रदेश राज्य की सीमायें कितने राज्य के साथ मिलती है – पांच
मध्य प्रदेश मे शालाओं प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक,संख्या लगभग कितनी है – 82,000
मध्य प्रदेश मे जिला सरकार के अधिकार किसको दिए गए – जिला योजना समिति
चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है – महू
150 वर्ष पहले मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कहाँ प्रकाशित हुआ – मालवा अखबार
मध्य प्रदेश मे रास्टीय बैंक नोट प्रेस कहाँ है – देवास
मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है – जबलपुर
मलाजखंड तांबा खदाने कहाँ है – बालाघाट
“बैगा” नामक पुस्तक किसने लिखी – वैरियर एल्विन
न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या के प्रतिशत का जिला कौनसा है – भोपाल
1942 मे छत्तीसगढ़ का कौनसा समाचार पत्र अंग्रेजो का कोपभाजन बना था – अग्रदूत
नेपानगर किस उध्योग के लिये महत्वपूर्ण है – अखबारी कागज़
मध्य प्रदेश मे तेलशोधनं सयंत्र की स्थापना कहाँ हुई – आसागोड
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है – बिलासपुर
उज्जेन महाजनपद युग मे किसकी राजधानी थी – अवन्ती की
सास बहु मंदिर कहाँ निर्मित हुआ – ग्वालियर
भरहुत स्तूप की खोज किसने की – कनिंघम
मंदसोर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है – दशपुर
मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना कहाँ हुई – नवंबर,1956
छत्तीसगढ़ के गठन के बाद मध्य प्रदेश की जनसंख्या कितनी है – 7,25,97,565
मध्य प्रदेश मे राज्यसभा के लिये कितने सदस्य निर्वाचित होते है – 11
मध्य प्रदेश मे लोकसभा के लिये कितने सदस्य निर्वाचित होते है – 29
मध्य प्रदेश मे वर्तमान समय मे कुल कितने जिले है – 50
मध्य प्रदेश मे विधानसभा के लिये कितने सदस्य निर्वाचित होते है – 230
मध्य प्रदेश राज्य को कितने संभागो मे विभाजित किया गया है – 10
मध्य प्रदेश मे उच्चन्यायालय की खण्डपीठे कहाँ पर है – ग्वालियर व इंदोर
क्षेत्रफल की दृष्टि से 28 राज्य मे मध्य प्रदेश का स्थान है – द्वितीय
राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है – एडवोकेट जनरल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *