कंप्यूटर का विकास (Development Of Computer)

कंप्यूटर का विकास (Development Of Computer)

उत्तर तालिका प्रश्नों के अंत में है 

1 प्रथम गणना यंत्र है।-
(1) घड़ी (2) डिफरेंस इंजन (3) अबैकस (4) कैलकुलेटर (5) ये सभी
2 पैकमैन नामक प्रसिद्व कम्प्यूटर किस काम के लिए क्या है।
(1) खेल (2) बैंक (3) शेयर बाजार (4) पुस्तक प्रकाशन (5) इनमें से कोई नहीं
3 किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था।
(1) जोसेफ मेरी जैक्वार्ड (2) जॉन माउक्ली (3) ब्लेज पास्कल (4) हावर्ड आइकन (5) इनमें से केाई नहीं
4 किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ।
(1) पावरस (2) जैक्वार्ड (3) पास्कल (4) ये सभी (5) इनमें से केाई नहीं
5 वह कम्प्यूटर जिसका निर्माण प्रथम पीढी कम्प्यूटर से पहले हुआ था।
(1) यांत्रिक (2) विद्युत यांत्रिक (3) विद्युत (4) ये सभी (5) इनमें से कोई नहीं
6 एनालॉग कम्प्यूटर है।
(1) एक यंत्र जो भौतिक राशि जो लगातार बदलती रहती है वैसे डाटा पर कार्य करता है। (2) यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है। (3) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित करना (4) ये सभी (5) इनमें से कोई नहीं
7 इनमें से कोैन पीसी की सही व्याख्या करता है।
(1) सभी स्टाफ के लिए स्वतंत्र कम्प्यूटर (2) हर स्टाफ के लिए उपलब्ध पर्सनल कम्प्यूटर जिसका डाटा लेयर सिस्टम से प्राप्त हो सके और स्वउत्पादकता में वृद्वि कर सके (3) पेन्टियम द्वारा निर्मित कम्प्यूटर (4) ये सभी (5) इनमें से कोई नहीं
8 लेपटॉप क्या है।
(1) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपर्युक्त कम्प्यूटर (2) कॉम्पैक द्वारा निर्मित कम्प्यूटर (3) छोटे हल्के कम्प्यूटर जो सुटकेश में आ सके (4) ये सभी (5) इनमें से कोई नही
9 सुपर कम्प्यूटर –
(1) एक साथ बहुत सारे प्रयोक्ता के डाटा प्रोसेस करता है (2) यह तीव्र तथा महंगी कम्प्यूटर सिस्टम है। (3) बड़े संगठनों में उपयोग करता है। (4) ये सभी (5) इनमें से कोई नहीं



10 इनमें से कौनसा सही नहीं है।
(1) नोटबुक कम्प्यूटर हल्का तथानोटबुक के सदृश दिखता है। (2) पामटॉप कम्प्यूटर हल्का तथा जेब में आ सकता है। (3) पामटॉप कम्प्यूटर को पायो कम्प्यूटर भी कहते है। (4) सुवाह्रा कम्प्यूटर को डेस्कटॉप पीसी या दूसरे कम्प्यूटरसे जोड़ा सकता है (5) इनमें से कोई नहीं
11 कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना का विकास किया है।
(1) जॉन वान न्यूमैन (2) चार्ल्स बैबेज (3) ब्लेज पास्कल (4) जार्डन मूरी (5) इनमें से कोई नहीं
12 सीपीयू संक्षिप्त रूप है।
(1) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (2) सेन्ट्रल प्रोसेस यूनिट (3) सेन्ट्रल प्रिन्टिंग यूनिट (4) सेन्ट्रल फेरीफेरल यूनिट (5) इनमें से कोई नहीं
13 एएलयू संक्षिप्त रूप है।
(1) अर्थमेटिक लांग यूनिट (2) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट (3) ऑल लॉगर यूनिट्स (4) अराउण्ड लॉजिकल यूनिट्स (5) इनमें से कोई नहीं
14 कम्प्यूटर के भाग जो जोड़,घटाव, गुणा तथा विभाजन तथा तुलनात्मक कार्य करता है।
(1) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट (2) मेमोरी (3) सीपीयू (4) कन्ट्रोल (5) इनमें से कोई नहीं
15 पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौनसी होगी ।
(1) घर-घर उपयोग (2) बहुआयामी उपयोग (3) कृत्रिम वृद्वि (4) बहुत कम कीमत (5) इनमें से कोई नहीं
16 ऐसे कम्प्यूटर जो पोर्टेबल होते है। और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओ के लिए सुविधाजनक होते हेै।
(1) सुपर कम्प्यूटर (2) लेपटॉप (3) मिनी कम्प्यूटर (4) फाइल सर्वर्स (5) इनमें से कोई नहीं
17 कम्प्यूटर के आईसीचिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती है।
(1) क्रोमियम की (2) सिलिकॉन की (3) प्लैटिनम की (4) सोने की (5) इनमें से कोईनहीं
18 मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था।
(1) प्रथम पीढ़ी (2) द्वितीय पीढ़ी (3) तृतीय पीढ़ी (4) चतुर्थ पीढ़ी (5) इनमें से कोई नहीं



19 मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टिक्स आपरेंिटंग सिस्टम कहां बनाया गया है।
(1) इन्फोसिस (2) माइक्रोसॉफ्ट (3) जर्मन प्रयोगशाला (4) बेल प्रयोगशाला (5) रेैनबो प्रयोगशाला
20 चार्ल्स बैबेज के प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है।
(1) पॉमटॉप (2) प्रोसेसर (3) कैलकुलेटर (4) पंचकार्ड मशीन (5) इनमें से कोई नहीं
21 विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना ।
(1) 1978 (2) 1979 (3) 1980 (4) 1981 (5) 1982
22 व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है।
(1) मिनी कम्प्यूटर (2) सुपर कम्प्यूटर (3) माइक्रो कम्प्यूटर (4) मेनफ्रेम कम्प्यूटर (5) इनमें से कोई नहीं
23 निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है।
(1) मारकोनी (2) एडीसन (3) चार्ल्स बैवेज (4) हरमन होलेरिथ (5) मैडम क्यूरी
24 भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है।
(1) आर्यभट्ट (2) सिद्वार्थ (3) बुद्व (4) अशोक (5) राम
25 सबसे तेज कम्प्यूटर होता है।
(1) मिनी कम्प्यूटर (2) सुपर कम्प्यूटर (3) माइक्रो कम्प्यूटर (4) मेनफ्रेम कम्प्यूटर (5) इनमें से कोई नहीं
26 भारत में निर्मित परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है।
(1) मिनी कम्प्यूटर (2) माइक्रोकम्प्यूटर (3) सुपर कम्प्यूटर (4) मेनफ्रेम कम्प्यूटर (5) इनमें से कोई नहीं
27 पूर्व में फोट्रॉन के साथ कार्य करने वाले कम्प्यूटर किस युग के कम्प्यूटर थे।
(1) पहले (2) दूसरे (3) तीसरे (4) चौथे (5) इनमें से कोई नहीं
28 माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है।
(1) प्रथम (2) द्वितीय (3) तृतीय (4) चतुर्थ (5) पंचम
29 टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेैंयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ।
(1) प्रथम (2) द्वितीय (3) तृतीय (4) चतुर्थ (5) इनमें से कोई नहीं
30 गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ ।
(1) भारत (2) चीन (3) अमेरिका (4) यूनान (5) मलेशिया
31 प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में ……………दोष था।
(1) छोटा आकार (2) बड़ा आकार (3) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना (4) 2 तथा 3 (5) इनमें से कोई नहीं
32 तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य घटक है…………..
(1) इलेक्ट्रॉन टयूब (2) ट्रांजिस्टर (3) इण्टिग्रटेड सर्किट (4) एलएस आई (5) इनमें से कोई नहीं
33 कार्य पद्वति के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार है।
(1) डिजीटल (2) एनालॉग (3) माइक्रो (4) मीनी (5) 1 तथा 2 दोनों
34 …………सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूटर बन जाता है।
(1) 80586 (2) 80386 (3) 70508 (4) 70309 (5) इनमें संे कोई नहीं
35 टेलीविजन के आकार का कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन करता है।
(1) प्रकाशीय (2) माइक्रो (3) सुपर मिनी (4) मेन फ्रेम (5) इनमें से कोई नहीं
36 माइक्रो कम्प्यूटर की क्षमता ……………………प्रति सेंकेड होती है।
(1) एक लाख संक्रियाएं (2) दो लाख संक्रियाएं (3) चार लाख संक्रियाएं (4) पॉच लाख संक्रियाएं (5) इनमें से कोई नही
37 प्ड।ब् एक प्रकार का –
(1) प्रोसेसर (2) मोैडेम (3) नेटवर्क (4) मशीन (5) इनमें से कोई नहीं
38 एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था।
(1) एवा लवलेस (2) जी एकन (3) चार्ल्स बैवेज (4) उपर्युक्त सभी (5) इनमें से कोई नहीं
39 निम्नलिखित में से कौनसी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है।
(1) फाइल (2) गेम (3) गति (4) सीडी (5) फ्लापी
40 प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक ………….है।
(1) ट्रांजिस्टर (2) वृहद् एकीकृति सर्किट (3) बॉल निर्वात ट्यूब (4) इण्टिग्रेटेड सर्किट (5) इनमें से कोई नहीं
41 आकर के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं है।
(1) माइक्रो कम्प्यूटर (2) मिनी कम्प्यूटर (3) सुपरमिनी कम्प्यूटर (4) मेन फ्रेम कम्प्यूटर (5) ऑप्टिकल कम्प्यूटर
42 अंकीय कम्प्यूटर ……………गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
(1) हजारों (2) करोड़ो (3) सैकड़ो (4) गणना नहीं कर सकता है (5) इनमें से कोई नहीं
43 सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएं प्रति सैकेंड समाहित होती है।


(1) 10 लाख (2) 5 लाख (3) 3 लाख (4) 1 लाख (5) 8 लाख
44 माइक्रो कम्प्यूटर में जो नहीं आते हेै। उनका नाम………..है।
(1) गृहकम्प्यूटर (2) व्यक्तिगत कम्प्यूटर (3) लैप-टॉप कम्प्यूटर (4) एटॉमिक कम्प्यूटर (5) इनमें से कोई नहीं
45 सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसेन किया था।
(1) ब्लेज पास्कल (2) हावर्ड एल्केन (3) जॉन मॉकले (4) जोसेफ मेरी (5) इनमें से कोई नहीं
46 निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है।
(1) हरमन होलेरिथ (2) चार्ल्स बेबेज (3) ब्लेज पास्कल (4) जोसेफ जैक्यूर्ड (5) इनमें से कोई नहीं
47 कम्पयूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है।
(1) हरमन होलेरिथ (2) चार्ल्स बैबेज (3) ब्लेज पास्कल (4) वॉन न्यूमान (5) इनमें से कोई नहीं
48 प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है।
(1) हरमन होलेरिथ (2) चार्ल्स बैबेज (3) बेल्स पास्कल (4) विलियम बुरोस (5) इनमें से कोई नहीं
49 सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ।
(1) 1946ई. (2) 1950ई. (3) 1960ई. (4) 1965ई. (5) इनमें से कोई नहीं
50 इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया ।
(1) सीवी रमन ने (2) रॉबर्ट नायक ने (3) जेएस किल्बी ने (4) चार्ल्स बैबेज ने (5) इनमें से कोई नहीं
51 इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप प्ब् पर किसकी परत होती है।
(1) सिलिकॉन (2) निकिल (3) आयरन (4) कॉपर (5) इनमें से कोई नहीं
52 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है।
(1) आयरन ऑक्साइड (2) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड (3) मैग्नीशियम ऑक्साइड (4) सोडियम पेरोक्साइड (5) इनमें से कोई नहीं
53 सर्वाधिक शक्तिशाली कम्पयूटर है।
(1) सुपर कम्प्यूटर (2) माइक्रो कम्प्यूटर (3) सुपर कन्डक्टर (4) उपर्युक्त तीनांे (5) इनमें से कोई नहीं
54 डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्वांत पर कार्य करता है।
(1) गणना (2) मापन (3) विद्युत (4) लॉजिकल (5) इनमें से कोई नहीं
55 सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते है।
(1) बहुत अधिक कीमत (2) वातानुकूलन की समस्या (3) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार (4) बहुआयामी उपयोग (5) इनमें से कोई नहीं
56 आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्वति का उपयोग किया जाता है।
(1) द्विआधारी अंक पद्वति (2) दशमलव अंक पद्वति (3) अनुरूप गणना पद्वति (4) उपर्युक्त तीनांे (5) इनमें से कोई नहीं
57 भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है।
(1) ब्.क्।ब् (2) प्प्ज् कानपुर (3) ठ।त्ब् (4) प्प्ज् दिल्ली (5) इनमें से कोई नहीं
58 एकीकृत परिपथ प्ब् के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ।
(1) प्रथम पीढ़ी (2) द्वितीय पीढ़ी (3) तृतीय पी़़ढ़ी (4) चतुर्थ पीढ़ी (5) इनमें से कोई नहीं
59 चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवश्य था –
(1) ट्रांजिस्टर (2) वृहद् एकीकृत परिपथ (3) एकीकृत परिपथ (4) निर्वात नलिका (5) इनमें से कोई नहीं
60 सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है-
(1) एनालॉग कम्प्यूटर (2) डिजिटल कम्प्यूटर (3) आप्टिकल कम्प्यूटर (4) हाइब्रिड कम्प्यूटर (5) इनमें से कोई नहीं
61 ब्त्।ल् क्या है।
(1) मिनी कम्प्यूटर (2) माइक्रो कम्प्यूटर (3) मेनफ्रेम कम्प्यूटर (4) सुपर कम्प्यूटर (5) इनमें से कोई नहीं







सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण