General Knowledge

General Knowledge



1. लैपटॉप के अविष्कारक कौन है ?
– विधेयक मोग्गरीज
2. मनोविज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– सिगमंड फ्रायड
3. सर्जरी के अविष्कारक कौन है ?
– सुश्रुत
4. प्लास्टिक सर्जरी के अविष्कारक कौन है ?
– सर हेरोल्ड गिलीज
5. आयुर्वेद के अविष्कारक कौन है ?
– धन्वन्तरि
6. माइक्रोस्कोपी के अविष्कारक कौन है ?
– एंटोनी फिलिप्स वैन Leeuwenhoek
7. पश्चिमी चिकित्सा के अविष्कारक कौन है ?
– हिप्पोक्रेट्स
8. इंटरनेट के अविष्कारक कौन है ?
– विन्ट सर्फ़
9. जेनेटिक्स के अविष्कारक कौन है ?
– ग्रेगर मेंडेल
10. हरित क्रांति के अविष्कारक कौन है ?
– नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग
11. भारत में हरित क्रांति को लाने वाले कौन थे ?
– एमएस स्वामीनाथन
12. जीवविज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– अरस्तू
13. विकास के अविष्कारक कौन है ?
– चार्ल्स डार्विन
14. माइक्रोबायोलॉजी अविष्कारक कौन है ?
– एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक
15. परमाणु रसायन विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– ओटो हैन
16. आवर्त सारणी के अविष्कारक कौन है ?
– मेंडलीफ
17. आधुनिक चिकित्सा के अविष्कारक कौन है ?
– हिप्पोक्रेट्स
18. आधुनिक भौतिके के अविष्कारक कौन है ?
– गैलीलियो गैलीली
19. अमेरिके संविधान के अविष्कारक कौन है ?
– जेम्स मेडिसन
20. भारतीय संविधान के अविष्कारक कौन है ?
– डॉ बी.आर. अंबेडकर
21. मानवता के अविष्कारक कौन है ?
– फ्रांसेस्को Petrarca
22. ज्यामिति के अविष्कारक कौन है ?
– अलेक्जेंड्रिया के यूक्लिड
23. नई फ्रांस के अविष्कारक कौन है ?
– शमूएल डी Champlain
24. वाल्टर शिविर का अविष्कारक कौन है ?
– जेफ्री चौसर
25. आधुनिक ओलंपिक के अविष्कारक कौन है ?
– पियरे डी Coubertin
26. नंबर के अविष्कारक कौन है ?
– पाइथागोरस
27. वनस्पति विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– Theophrastus
28. बिजली के अविष्कारक कौन है ?
– बेंजामिन फ्रेंकलिन
29. इलैक्टौनिक्स के अविष्कारक कौन है ?
– माइकल फैराडे


30. आधुनिक खगोल विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– निकोलस कोपरनिकस
31. अमेरिके फुटबॉल के अविष्कारक कौन है ?
– वाल्टर शिविर
32. टेलीविजन के अविष्कारक कौन है ?
– व्लादिमीर लालकृष्ण Zworykin
33. टेलीफोन के अविष्कारक कौन है ?
– अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
34. मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है ?
– मार्टिन कूपर
35. परमाणु भौतिके अविष्कारक कौन है ?
– अर्नेस्ट रदरफोर्ड
36. परमाणु विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी

• वह दो खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दिया – सुशील कुमार और मैरी कॉम
• भारत यात्रा पर आये लंदन के मेयर जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर कहा कि इसके लिए ब्रिटिश सरकार को माफी मांगनी चाहिए – सादिक खान
• वह पत्रिका जिसने हाल ही में ‘मी टू अभियान’ की प्रतिभागी महिलाओं को पर्सन ऑफ़ द इयर-2017 चयनित किया है – टाइम मैगज़ीन
• वह स्थान जिसे डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी गयी – यरुशलम
• वह राजनेता जिनके द्वारा किया गया ट्वीट वर्ष 2017 का सबसे लोकप्रिय ट्वीट बना – बराक ओबामा
• भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को जितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है- 6%
• जिस चक्रवात से प्रभावित व्यक्तियों हेतु ऑपरेशन सिनर्जी का शुभारंभ किया गया है- ओखी
• केरल सरकार ने शराब पीने की उम्र 21 साल से बढ़ाकर जितने साल कर दी है- 23 साल
• आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली जिस स्थान पर हैं- दूसरे
• हाल ही में जिस ओलंपिक पदक विजेता ने पहलवानी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है- सुशील कुमार
• यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में ताजमहल जिस स्थान पर है- दूसरे
• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने शोध के बाद यह साबित किया है कि बड़ी नदियां सूखने के बाद भी सिंधु घाटी सभ्यता जितने हजार साल तक जिंदा रही- तीन हजार साल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2017 को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का जिस शहर में उद्घाटन किया- नई दिल्ली



सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण