बांसवाड़ा व डूंगरपुर

बाँसवाड़ा

  • गौरीशंकर उपाध्याय – बाँसवाड़ा में सर्वप्रथम वाचनालय की स्थापना की , डूंगरपुर को अपना कार्यक्षेत्र बनाया और सागवाडा में हरिजन आश्रम की स्थापना की |

डूंगरपुर

  • डूंगरपुर रियासत के राजचिन्ह के नीचे राज्य का आदर्श वाक्य न्यायं चिराज्य अंकित है |
  • डा. नगेन्द्र सिंह – राजस्थान के डूंगरपुर के राज परिवार में 18 मार्च 1914 लप जन्म हुआ |
  • प्रमुख पुस्तके – न्यूक्लियर वेपन्स एंड इंटरनेशनल ला , डिफेन्स मेकेनिज्म ऑफ माडर्न टेस्ट , इंटरनेशनल क्न्वैशंस ऑफ मर्चेंट शिपिंग, ह्युमन राइट्स एंड इंटरनेशनल को-ऑपरेशन लॉ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *