चूरू

चूरू Churu

  • दुधवा खारा – बीकानेर रियासत में आजादी के लिए सबसे पहला विद्रोह दुधवा खारा से सी शुरू हुआ था |
  • वेंकटेश्वर मंदिर – दक्षिणी भारत में तिरुपति में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर सम्पूर्ण भारत में अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है | लगभग इसी आधार पर निर्मिंत यह मंदिर उत्तरी भारत प्रसिद्ध मंदिर है
  • विनोद कुमार जांगिड – चन्दन की लकड़ी पर नक्काशी करने के लिए इन्हें सर्टिफिकेट ऑफ़ मेरिट प्रदान किया गया |
  • हरबुजी रो कोट , खरबुजी कोट – सुजानगद को कहा जाता है |
  • टी. खेमचंद प्रकाश – स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के गुरु, इनका संबंध सुजानगड से है | इन्होने फिल्म महल मे संगीत दिया है |
  • द्रविड़ शैली – राजस्थान में द्रविड़ शैली में निर्मित मंदिर सूजान गढ़ में स्थित है |
  • गौरी शंकर – प्राचीन नृत्य निकेतन , गौरीशंकर इन्डियन बैले गौरीशंकर द्वारा 1941 में स्थापित संस्थाएं | जयपुर में कत्थक केन्द्र की मूल योजना गौरीशंकर की थी | पाकीजा फिल्म के सभी गानों का नृत्य संयोजन गौरीशंकर का था |
  • रेशमा – अपनी गायकी से विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर चुकी रेशमा का जन्म 1947 में शेखावाटी अंचल के चुरू जिले के रतनगढ़ तहसील के लोहा गाँव में एक बंजारे परिवार में हुआ | इनके प्रसिद्ध गीतों में दमादम मस्त कलंदर …… हाय हो रब्बा ….. नहियो लगदा दिल मेरा शामिल है |
  • फैमिली एंड द नेशन – आचार्य महाप्रज्ञ और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा लिखित पुस्तक |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *