वर्ष ईसवी सन् 1984 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

यह पन्ना ग्रेगोरी कलैण्डर के वर्ष ईसवी सन् 1984 का है।

जिसका समकालीन वर्ष (लगभग) विक्रमी संवत के अनुसार 2041 है और राष्ट्रीय शाके के अनुसार 1906 है।


वर्ष ईसवी सन् 1984 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 31 जनवरी – विश्व के नौ गरीब देशों ने लुसाका बैठक में दक्षिण अफ़्रीका से व्यापार संबंध तोड़ लेने की घोषणा की।
  • 10 फ़रवरी – सोवियत राष्ट्रपति यूरी आंद्रोपोव का देहांत।
  • कोस्तांतिन चेरनेन्को सोवियत कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रमुख बने।
  • 15 मार्च – पोर्ट लुई (मारिशस) स्थित महात्मा गांधी संस्थान में वहाँ के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ द्वारा प्रथम अंतराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन।
  • 2 अप्रॅल – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, मिशन सोयूज़ टी-11 के तहत अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।
  • 1 मई – फू दोरजी बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल।
  • 23 मई – बछेन्द्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फ़तह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी।
  • 30 सितम्बर – उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएँ खोली गईं।
  • 31 अक्टूबर – भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पश्चात राजीव गांधी भारत के 9वें प्रधानमंत्री बनें।
  • 19 दिसम्बर – चीन एवं ब्रिटेन के मध्य 1997 तक हांगकांग चीन के वापस करने संबंघी समझौते पर हस्ताक्षर।
  • 31 दिसंबर –
    • राजीव गाँधी 40 वर्ष की उम्र में भारत के सातवें प्रधानमंत्री बने।
    • मो. अज़हरुद्दीन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेलकर अपने अंतर्राष्ट्रीए क्रिकेट जीवन की शुरुआत की। बाद में वे भारतीय टीम के कप्तान भी बने।

वर्ष ईसवी सन् 1984 में जन्मे व्यक्ति

  • 15 फ़रवरी – मीरा जेसमिन – भारतीय अभिनेत्री
  • 12 मार्च – श्रेया घोषाल, भारतीय गायिका।
  • 19 मार्च – तनुश्री दत्ता, भारतीय अभिनेत्री।
  • 24 मार्च – एड्रियन डिसूजा, भारतीय हॉकी खिलाड़ी।

वर्ष ईसवी सन् 1984 में हुए निधन

  • 28 जनवरी – सोहराब मोदी – प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा फ़िल्म निर्माता-निर्देशक।
  • 9 फ़रवरी – टी. बालासरस्वती – ‘भरतनाट्यम’ की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना।
  • 14 अगस्त – खाशाबा जाधव – भारत के ऐसे पहले कुश्ती खिलाड़ी थे, जिन्होंने हेलसिंकी ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था।
  • 20 नवम्बर – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ – प्रसिद्ध शायर, जिनको अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में रसिक भाव (इंक़लाबी और रूमानी) के मेल की वजह से जाना जाता है।
  • 10 अप्रैल – नाजिश प्रतापगढ़ी – उर्दू के सुप्रसिद्द शायर व कवि।




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *