ssc-cgl pre exam general knowledge of science in hindi

  1. हल्दी में पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है –कुरकुमिन
  2. ज्वार के पौधे में कौन-सा विषैला तत्व पाया जाता है –घुरिन
  3. गुलाबी कीट किस फ़सल से सम्बंधित है – कपास
  4. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है – क्षोभ मण्डल
  5. जेनेटिक्स के पिता कोन है – ग्रेगर मेंडेल
  6. माइक्रोबायोलॉजी पिता कोन है – एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक
  7. जीवविज्ञान के पिता कोन है – अरस्तू
  8. ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है – अपसौर
  9. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन
  10. वायुमण्डल का सबसे ऊपर का स्तर क्या कहलाता है – एक्सोस्फियर
  11. घरेलू मक्खी द्वारा फैलने वाला रोग कौन सा हैं – हैजा
  12. कार्बन-डाइऑक्साइड गैस का लोकप्रिय व्यावसायिक नाम क्या है –शुष्क बर्फ
  13. किस विटामिन को हॉर्मोनम न जाता है – विटामिन डी(D)
  14. मानव शरीर में कौन सा अंग यूरिया बनाता है –लिवर
  15. कठिन परिश्रम के पश्चात् पेशियों में थकावट क्यों होती है –पेशियों में लेक्टिक अम्ल इकट्ठा हो जाने के कारण
  16. किसके संग्रहण के लिए ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग करता है – वसा
  17. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र कितनी है – 40 से 50 वर्ष
  18. मनुष्य के कितने दांत एक बार गिर कर दुबारा उगते हैं – 20
  19. रबर के वृक्ष से प्राप्त होने वाला द्रव क्या कहलाता है – लेटेक्स
  20. परमाणु विज्ञान के जनक – मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी
  21. रक्त का थक्का ज़माने में उपयोगी विटामिन है – विटामिन के (K)
  22. कौनसा गृह अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लगभग उतना ही समय लेता है, जितना की प्रथ्वी – मंगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *