उदयपुर

उदयपुर {Udaipur}

  • सलुम्बर – यह नगर रावत भीम सिंह चुण्डावत द्वारा जयपुर के नक्शे के आधार पर बसाया गया था |
  • जिला मगरा – मेवाड़ के आदिवासी क्षेत्र सलुम्बर को कहा जाता है यहाँ से अहिंसक किसान आन्दोलन उठा जो की रखत जंगल काटो और खेती करो के उद्देश्य से किया गया |
  • डा. दौलतसिंह कोठारी – इनमास ( इंस्टीटयूट ऑफ न्यूक्लियर एंड एलाईड साइंस ) तथा DRDO ( डिफेन्स रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ) की देश को विभिन्न स्थानों पर कार्यरत प्रयोगशालाए कोठारी जी को ही देंन है | इन्हीं के सुझाव पर पाठ्य पुस्तक के अंतिम पृष्ठ पर गांधी जी का तलिस्माँ नामक वाक्यांश उद्दृत है |
  • मेवाड़ प्रजामंडल – अगस्त 1942 के भारत छोडो आन्दोलन के समय मेवाड़ प्रजामण्डल ने राजाओ अंग्रेजो का साथ छोडो का नारा दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *